
होशियारपुर–जिला होशियारपुर की तहसील गढशंकर के गांव टब्बा की रहने वाली दर्शणा देवी पत्नी स्वर्गी गुलजार सिंह की ओर पुलिस जिला प्रमुख जे इलन चैलीयन को एक शिकायत दी गई है जिसमें उसने अपनी व्याथा वताते हुए कहा कि गांव के कुछ लोगो व् पुलिस की ओर से उसकी और उसकी बेटी रीती की नाजायज तौर पर मार पीट की ओर उसकी गांव में जमीन को हडपने और उसे मार देने की धमकिया दी है उल्लेखनीय है कि पीडता के पति पुत्र और जेठ की म्रत्यू हो चुकी है घर में दोनो मां बेटी रहती है घटनाक्रम के सबंध में प्रापत जानकारी मुताबक जिस मुहल्ले में यह दोनो मां बेटी रहती है उसे मुहल्ले के निवासी अवतार सिंह पुत्र मंहगा राम के घर से गहने चोरी हो गए अवतार सिंह व उनके परिवार वालों नेे इस चोरी के सबंध में गांव के ही एक धार्मिक स्थान पर रहते ढौंगी बाबे शिंदा पुत्र दुरगा दास से पुछा जिसने अपनी गैवी शक्ति (ढौंग )से इन दोनो गरीब मां बेटी की ओर संकेत कर दिया फ्रि क्या था इन गरीब मां बेटी (दर्शणा व रीती )के तो बुरा समय आरम्भ हो गया और अवतार सिंह व उसके अन्य साथी उसकी बेटी को ढौगी बाबे शिंदे के घर ले गए वहां उसकी बेटी और उसकी पिटाई की और बाद में उन्हे पुलिस चौकी बीनेवाल ले गए वहां भी इन दोनो की महिला कर्मचारी की ओर से पिटाई की जाती रही और इस तरह यह सिलसला कई दिन चलता रहा वइन दोनो गरीब मां बेटी की गांव में किसी ने भी सहायता तो क्या करनी थी सुनवाई तक नही की पीडता ने आरोप लगाया कि पंचायत और आरोपियों की ओर से उससे सपेद कागज पर हसताक्षर करवा लिए है उसने कहा कि मुझे संदेह कि वह मेरी जमीन हडप लेगे और मेरी को मार देगें पीडता ने जिला पुलिस प्रमुख से इंसाफ की गुहार लगाई है इस सबंध में चौकी बीनेवाल के प्रभारी महिंदरपाल ने वताया कि अवतार सिंह ने दर्शणा देवी के खिलाफ दरखासत दी थी परन्तु बाद में राजी नामा लिख कर दिया था