
होशियारपुर – हल्का शामचुरासी में पड़ते गॉव कन्ने में बीते देर रात हुए अंधे कत्ल की गुथी ने पुलिस को सवालों में खड़ा कर दिया। पंजाब पुलिस में ही बतौर ए एस आई की ड्यूटी से सेवा मुक्त हुए मदन लाल का बीती देर रात किसी अगियात लोगो ने बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया। मदन लाल छह साल पहले ही ड्यूटी से रिटारमेंट के बाद घर में अपनी पत्नी व बेटी के साथ रहता था जब की तीन बेटे विदेश में थे। जिसमे से एक छोटा बीटा अभी कुछ दिन पहले से विदेश से घर आइए था। मौके पर मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात मृत मदन लाल खाना खाने के बाद जब मोटर साइकिल पर घर से खेतों के लिए निकला तो गॉव के नजदीक किसी अगियात लोगो ने बेरहमी से तेजधार हथियारों से हत्या कर दी। घर न परत देख जब परिजनों ने भाल की तो सुबह पडकसार मदन लाल का शव गॉव में खेतों के पास पड़ा मिला जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया पुलिस ने मौके पर पहच अपनी जाँच शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे डी एस पी सुखविंदर सिंह ने बताय की उने सुचना मिली थी के मदन लाल का किसी अगियात लोगो ने हत्या कर दी जिसमे बाद परिजनों के बयानों पर शव को कब्ज़े में लेकर जाँच शुरू कर दी है जब की परिजनों के मुताबिक उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।