पठानकोट : पंजाब के कल कई जिलों में तेज अांधी ने तबाही मचाई, जिससे किसान वर्ग परेशान हो गया। इसके अलावा पठानकोट के अबरोल नगर में एक मकान की छत गिर गई, जिससे एक साल की बच्ची की मौत हो गई जबकि उसके माता-पिता जख्मी हो गए।जानकारी मुताबिक अबरोल नगर मोहल्ले में ज्यादातर लोग झुग्गी झोंपड़ियों में रहते हैं। कल रात तेज हवाअों के चलते पड़ोसियों की छत की टीन की चादर सोए हुए परिवार पर जा गिरी। इससे एक साल की बच्ची की मौत हो गई। वहीं हाईवे अौर शहरों के अंदर लगे बोर्डिंग, शैड व बोर्ड सड़कों पर बिखर गए। इतना ही नहीं अांधी कनल की फसल अौर खेतों में पड़ी तूड़ी को भी नुकसान पहुंचाया।