चंडीगढ़ : विधान सभा चुनाव के आते ही पार्टियों में जोड़ तोड़ का सिलसिला भी अब टूल पकड़ता जा रहा है। अकाली दल द्वारा जीरी सूचि में कुछ के नाम का ना होना इन दिनों सुर्ख़ियों में है जिसका फ़ायदा अब तक कांग्रेस लुभाने में लगी हुई है एक बार अकाली दल से टिकट न मिलने से नाराज वाघापुराना से विधायक महेशइंदर सिंह और निहाल सिंह वाला से विधायक राजविंदर कौर अकाली दल छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।जिन्होंने बाकायदा कैप्टन अमरेंद्र सिंह की अगुवाई में कांग्रेस ज्वाइन की हैं। जिक्रयोग है की इससे पहले इंद्रवीर सिंह बुलारिया ,परगट सिंह सरवन सिंह फलौर और अब महेशइंदर सिंह ,विधायक राजविंदर कौर ने कांग्रेस का दामन धामा है जब के देश राज धुग्गा को टिकट ना मिलने से उन्होंने श्री हरगोबिंदपुर से आज़ाद लड़ने का मन बनाया है