पठानकोट ( मुकेश सैनी ) पंजाब में टिकटों की खरीदो फ़्रोक में घिरी आम आदमी पार्टी पर लगातार इल्जाम लग रहे है जिसे लेकर आये दिन कोई ना कोई आप नेता आप के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है। बीते दिन पंजाब के ज़िला पठानकोट के अंतर्गत आते हल्का भोया से आप आदमी पार्टी उमीदवार विनोद कुमार ने आज भोया से आज़ाद उमीदवार के रूप में लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने बाकायदा प्रेस वार्तलाब के दौरान कहा है के आम आदमी पार्टी अपने सिद्धदओं से भटक चुकी है आप अब चंद सरमायेदारों की पार्टी बनकर रह गई है। उन्होंने कहा की अब वे भोया विधान सभा में आप के खिलाफ प्रचार करेगे। वही प्रेस वार्तालाभ के पहले विनोद कुमार ने केजरीवाल मुर्दाबाद ने नारे लगाए ,जिक्रयोग है के विनोद कुमार ने दो दिन पहले आरोप लगाए थे के पार्टी ने उनसे एक करोड़ की मांग की है जब उन्होंने इंकार कर दिया तो पार्टी ने उनसे टिकट छीन ली। जिसके आक्रोश में आज विनोद कुमार ने आज़ाद लड़ने का फैसला किया है