पठानकोट ( मुकेश सैनी ) भारत पाक सीमा पर बढ़ रहे तनाव के चलते आये दिन पाक की तरफ से धमकी भरे खत भेजे जा रहे है जिसके चलते पहले गुरदासपुर पठानकोट में गुबारों के साथ खत मिले थे और अब पंजाब हिमाचल की सीमा से सट्टे गाँव टिब्बी जो की हिमाचल के जिला कांगड़ा का हिस्सा है वहां खेतो में काम करते वक्त एक किसान खेतो में गुबारे के साथ खत मिला जिस पर लिखा हुआ था कि “मोदी तेरी मोत जल्द आएगी पाकिस्तानी आर्मी ” इस खत को पुलिस ने अपने कब्जे में ले किया है और तफ्तीश की जा रही है कि आखिर ये खत आया तो आया कहा से ये किसी की शरारत है या फिर पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा भारत में फैलाये गये स्लीपर सेल का काम है। इस बारे में पुलिस अधिकारियों से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि हमें स्थानीय लोगो द्वारा फोन आया था जिन्होंने खेतो में इस खत को देखा था और मोके पर पहुँच हमारी टीम इस खत और गुब्बारे को अपने कब्जे में लिया है और आगे तफ्तीश जारी है