तरनतारन : अाम अादमी पार्टी को एक अौर झटका लगा है। अमृतसर से एक साथ 86 वर्करों के इस्तीफों के बाद अाज तरनतारन में 100 के करीब समर्थकों ने इस्तीफा दे दिया। अभी अरविंद केजरीवाल पंजाब में ही है अौर इस दौरान ही इस्तीफे दिए गए हैं। ये सभी छोटेपुर के समर्थक हैं। इन्होंने पहले पार्टी दफ्तर जाकर केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की अौर फिर पोस्टर जला दिए। इसके बाद सभी ने इस्तीफा दे दिया। तरनतारन के अाप के जोनल इंचार्ज इकबाल सिंह भागोवालिया ने कहा कि पार्टी जिन मुद्दों पर पंजाब में अाई थी, उससे भटक गई है।