पठानकोट ( मुकेश सैनी ) राज्य के बो लोग जो की तीर्थ स्थानों की यात्रा के लिए पैसे नहीं खर्च सकते जिन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा की बो कभी अपनी जिंदगी में तीर्थ स्थानों पर गुरु सहबान के दर्शनों के लिए जा सकेंगे उनकी इस सोच को सच किया पंजाब सरकार ने जिसके तहत मुख़्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा स्कीम चलाई गयी जिसमे हर एक जिले से ट्रेन के जरिये तीर्थ स्थानों की यात्रा करबाई जा रही है जिसके चलते ये ट्रेन आज पठानकोट से श्री हजुर साहिब के लिए रबाना हुई जिस में लगभग 980 श्रदालु यात्रा कर रहे है जिनके रेहन सहन खाने पिने और हर तरह की सहूलत को ध्यान में रखते हुए यात्रा करबाई जा रही है ये यात्रा ट्रेन अलग अलग स्टेशनों से होती हुई नांदेड़ साहिब के दर्शनों के लिए रुकेगी और आज 25 तारीख को रबाना हुई ये ट्रेन श्रदालुओं को दर्शन करबाने के बाद 30 तारीख को फिर बापिस पठानकोट स्टेशन पर आएगी इस ट्रेन को हरी झंडी देने के लिए जिला पठानकोट के तीनो हलकों के विधायकों सहित पूर्व खेती बाड़ी मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह विशेष तोर पहुंचे . सीमा वर्ती इलाका पठानकोट जिन्होंने कभी सोचा भी नहीं था की पंजाब सरकार उनके लिए इस तरह का पर्यास करेगी आज पठानकोट से रबाना हुई ट्रेन को लेकर उनके मन में ख़ुशी की लहर है इस बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा की हम पंजाब सरकार का दिल से धन्यवाद करते हे कियोकि उन्होंनेहमें यात्रा करने का अवसर दिया है हम लोगो ने कभी सोचा भी नहीं था की कभी तीर्थ यात्रा करेंगे लेकिन सरकार के पर्यास का नतीजा है की हमें ये अवसर मिला है