होशियारपुर: आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एडवोकेट नवीन जैरथ, पंजाब कार्यकारिणी सदस्या यामिनी गोमर, जिला इंचार्ज जसवंत सिंह मठारु व अन्य ने एक संयुक्त बयान में कहा कि उनकी पार्टी को आजकल कई ऐसे अभिभावक मिल कर शिकायत कर रहे हैं कि जिन प्राइवेट स्कूलो में उनके बच्चे पड़ रहे हैं वहाँ के प्रिन्सिपल व प्रबन्धको ने इस साल फीस में कई गुना बढ़ोत्तरी कर दी है,जो कि किसी भी तरहां न्यायसंगत नहीं है।
अभिभावकों के ऐसे ही एक शिष्टमंडल ने आज पार्टी के माडल टाउन स्थित दफ्तर में इन नेताओं से मुलाकत की। एडवोकेट नवीन जैरथ ने कहा की गत वर्ष भी एक प्राइवेट स्कूल ने फीसो में बेतिहाशा वृध्दि की थी जिसके कारण उन्हें संघर्ष करना पड़ा था व उस स्कूल की लूट पर काबू पाया जा सका था। उन्होने कहा की यदि प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानियों से न टले व उन्होने लोगों की लूट बँद न की तो ” आप ” अभिभावकों संग मिल एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। ऐसे संघर्ष के लिये लोगों की लूट करने वाले प्राइवेट स्कूल व इनके प्रबन्धक जिम्मेवार होंगे। इस अवसर पर सोडी सैनी, कुणाल सूद, वरिन्दर परिहार, हरदीप वग्गा, वरिन्दर कुमार, सुरजीत सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।